Lunar_eclipse

सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज

सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज

सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज 27 जुलाई को होने वाला है जो एक अद्भुत  खगोलीय घटना है . अब तक सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण 1700 साल पहले पड़ा था।

भारत में यह लगभग रात्रि 11 बजकर 55 मिनट से स्पर्श कर लगभग 3 बजकर 54 मिनट पर पूर्ण होगा. कुलअवधि 6 घंटा 14 मिनट रहेगी.

पूर्ण चंद्र ग्रहण एक घंटे 43 मिनट का होगा.

चंद्रमा जब पृथ्वी की छाया से निकल रहा होता है तो यह हल्के लाल रंग का दिखता है जिसे वैज्ञानिकों की भाषा में ब्लड मून या  रेड मून कहते हैं। इस बार चंद्रमा लाल ब्लड मून की तरह नजर आएगा।( Red moon, another name for a full moon).

गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण का संयोग 18 साल के बाद बन रहा है।

मकर राशि पर पड़ने वाले इस ग्रहण का सभी राशियों पर असर दिखेगा। जिसकी वजह से हमारे जीवन में कुछ अच्छे और कुछ बुरे असर पड़ेंगे। लेकिन शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें राशि के अनुसार करके ग्रहण के ग्रहदोष से बचा सकता है।

क्या होता है चंद्रग्रहण?

जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है. इसे चंद्रग्रहण कहते हैं.

चंद्रग्रहण के दौरान क्या करें और क्या ना करें-

– चंद्रग्रहण के समय लोगों को कोई भी शुभ काम नहीं करने चाहिए।

ग्रहण के समय देवपूजा को भी निषिद्ध बताया गया है. इसी कारण अनेक मंदिरों के कपाट ग्रहण के समय बंद कर दिए जाते हैं. ग्रहण के 12 घंटे से पूर्व ही सूतक लगने के कारण मंदिरों के पट भी बंद कर दिये जाते है. ऐसे में पूजा, उपासना या देव दर्शन करना वर्जित है.

सूतक के समय भोजन आदि ग्रहण नहीं करना चाहिए और जल का भी सेवन नहीं करना चाहिए.

 


admin
Latest posts by admin (see all)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.